चतरा, अप्रैल 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार हंटरगंज के सोवादाग गांव स्थित जिया फ्यूल सर्विस पेट्रोल पंप परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के विधिक सहायता एवं सलाह केंद्र के पीएलबी कुमार विवेक रंजन और सरयु यादव ने संयुक्त रूप से किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पेट्रोल पंप पर पहुंचे लोगों और पेट्रोल पंप कर्मियों को सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से अवगत कराया गया। मुख्य रूप से आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पीएलवी कुमार विवेक रंजन और सरयु यादव ने लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुवि...