आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रोत्साहन पुरस्कार धनराशि से खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। आगे चलकर यही प्रतिभावान सिविल सेवा, वैज्ञानिक और इंजीनियर बनकर देश सेवा करेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण को देखने के बाद गुरुवार को वर्ष 2024-25 में मेधावी छात्रों एवं 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद धनराशि, प्रमाण पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। कुमारी पूनम यादव छात्रा शोभनाथ स्मारक इंटर कॉलेज ठेकमा आजमगढ़ ने राष्ट्रीय विद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में...