कुशीनगर, मई 20 -- कुशीनगर। भारत सरकार द्वारा हाल ही में संचालित ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की स्थिति स्पष्ट करने और भारत का पक्ष प्रभावी ढंग से रखने के लिए गठित उच्च स्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी भी शामिल हैं। सांसद त्रिपाठी ने बताया कि डेलिगेशन के माध्यम से विदेशों में भारत की रणनीतिक, मानवीय दृष्टिकोण और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठ रहे प्रश्नों और भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय राजनीतिज्ञों का यह दौरा अहम है। देवरिया के सांसद ने कहा कि भारत हमेशा शांति और संवाद का पक्षधर रहा है, लेकिन पूरी दुनिया को समझ लेना चाहिए कि अपने नागरिकों और सैनिकों की सुरक्षा में हम किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। ऑ...