सोनभद्र, नवम्बर 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। फिल्म निर्देशक देवेंद्र शिवाजी जाधव ने सोमवार को राबर्ट्सगंज के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में कहा कि जिले में प्रदूषण और इसकी चपेट में आने वालों की स्थिति काफी गंभीर है। उन्होंने 11 गांवों का दौरा किया सभी जगह स्थिति खराब मिली। वह इसको लेकर डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं। इसके जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। सरकार की योजनाओं को पूरी तरह लोगों को लाभ मिले इस पर भी फोकस किया जाएगा। इस मौके पर मानवाधिकार कार्यकर्ता बंटी श्रीवास्तव, फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर सिंह पर्यावरण कार्यकर्ता जगत नारायण, देव प्रसाद, अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...