पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में बनाया गया सिंथेटिक ट्रैक अब आमलोगों के लिए उपलब्ध है। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में खेलो इंडिया अंतर्गत निर्मित सिंथेटिक ट्रैक को गुरुवार को जिले के खिलाड़ियों के लिए फीता काट कर खोल दिया गया। हालांकि इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन पूर्व में हो चुका था। परन्तु ये हमेशा बंद रहने के कारण स्थानीय उभरती हुई प्रतिभा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब इस ट्रैक से खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हो जाने से खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो पाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरीय उप समाहर्ता सह...