हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- हज़ारीबाग जिला प्रतिनिधि। स्थानीय सेंट ज़ेवियर्स स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल लीग का तीन दिवसीय आयोजन खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है। लीग का समापन 30 दिसंबर को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के साथ होगा। टूर्नामेंट में दो ग्रुपों में मुकाबले खेले जा रहे हैं। ग्रुप ए में सेंट जॉन्स स्कूल, रांची; कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा (रामगढ़); सेंट जोसेफ स्कूल, महुआडांड़ तथा सेंट रॉबर्ट्स स्कूल, हज़ारीबाग की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में सेंट ज़ेवियर्स गोदावरी, नेपाल; होली क्रॉस स्कूल, हज़ारीबाग; सेंट इग्नेशियस स्कूल, गुमला तथा सेंट पॉल स्कूल, राउरकेला (ओडिशा) की टीमें भाग ले रही हैं। रविवार और सोमवार को खेले गए लीग मुकाबलों में ग्रुप ए से सेंट जॉन्स स्कूल, रांची ने शीर्ष स्थान प्...