बोकारो, सितम्बर 9 -- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों समेत कॉलेज में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने साईकिल रैली भी निकालकर लोगों को साक्षरता दिवस को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। इसी क्रम में जिले के सभी 9 प्रखंड में स्थित सभी विद्यालय व कॉलेज में साईकिल रैली, प्रभात फेरी, पोस्टर व दीवार लेखन व सब के लिए शिक्षा के विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानी पोखर के छात्र-छात्राओं ने सुबह में प्रभात फेरी निकाली l रानी पोखर में रहने वाले लोगों को जागरूक करने को लेकर छात्रों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रभात फेरी निकाली l इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ज...