जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से समाहरणालय से साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर वयस्क शिक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाएगा। मौके पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का भी विमोचन किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु के अशिक्षित व्यक्तियों को साक्षर बनाया जाएगा। जिले में 21 सितंबर को करीब 25 हजार अशिक्षितों की कलम परीक्षा आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...