पाकुड़, सितम्बर 2 -- हिरणपुर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत साक्षरता सप्ताह अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिंदी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में उपस्थित बच्चों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को साक्षर बनने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों ने तख्तियां के माध्यम से विभिन्न स्लोगन से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। जिसमें शिक्षित होगें हम, विकसित होगा मेरा वतन, साक्षरता हमें जगाती है आदि विभिन्न स्लोगन लगाए गए थे। इस अवसर विद्यालय के प्रधान दीपक साहा सहित दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...