कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। पुणे में पुणे ग्रांड टूर अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी के बीच आयोजित की जा रही है। इसके लिए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता को डेलीगेट नियुक्त किया है। आरके गुप्ता कानपुर के नवाबगंज के रहने वाले हैं और कई वर्षों से साइक्लिंग एसोसिएशन से जुड़े हैं। उनके साथ ही मेरठ के एनआईएस कोच किरन पाल सिंह को भी पायलट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोनों सदस्यों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...