कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के भठही बुजुर्ग गांव निवासी उद्भव शुक्ला को मलेशिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। यह सम्मेलन जुलाई माह में आयोजित होगा। जिसमें विश्वभर के युवाओं और शैक्षिक अनुकरण के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उद्भव मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि गोरखपुर में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्हें सम्मेलन आयोजकों की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें इस वैश्विक मंच पर प्रमुख विषयों पर विचार प्रस्तुत करने और महत्वपूर्ण बदलावों के लिए सुझाव देने हेतु आमंत्रित किया गया है। हजारों युवाओं का प्रतिनिधित्व करने जा रहे उद्भव ने इस उपलब्धि पर कहा मेरा नाम चुनने के लिए मैं आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद देता हूं। यह ...