छपरा, मई 30 -- विद्यार्थियों के बीच शिल्प प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत छपरा, नगर प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को छपरा संग्रहालय के तत्वावधान में विद्यार्थियों को संग्रहालय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संग्रहालय भ्रमण, चित्रांकन व शिल्प प्रतियोगिता हुई जिसमें बी. सेमिनरी, छपरा, किलकारी बाल भवन, छपरा; सारण एकाडमी, छपरा; आदर्श मध्य विद्यालय, छपरा; राजकीय मध्य विद्यालय, शिव बाज़ार; राजकीय मध्य विद्यालय, मौना दालदली, आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता में किलकारी बाल भवन की रिशिका गुप्ता, सिमरन कुमारी व राजलक्ष्मी कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय और बी. सेमिनरी के राजा क...