उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश द्वारा इंटरनेशलन ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले में पीनट बटर का निर्माण करने वाले एक व्यवसायी भी प्रतिभाग करेंगे और अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले ट्रेड फेयर में पूरे देश के उद्यमी प्रतिभाग करेंगे। इसमें जिले में पीनट बटर का निर्माण करने वाले व्यवसायी अमन प्रतिभाग करेंगे। मेले में वह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे, जिससे यहां आने वाले खरीदार उत्पाद पसंद होने पर आर्डर देंगे। अमन ने बताया कि साल 2022 में उन्होंने मूंगफली से पीनट बटर बनाने के लिए उद्यम स्थापित किया थ...