रुद्रपुर, जून 25 -- सितारगंज, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में पंकज जिंदल को जिलाध्यक्ष व शीतल सिंघल को नगर अध्यक्ष चुना गया। बुधवार को स्थानीय होटल में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक सिंघल, प्रदेश संयुक्त सचिव उपेंद्र अग्रवाल की देख रेख में पदाधिकारियों का चयन किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन का विस्तार कर वैश्य समाज को संगठित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज सेवा भाव में सदैव अग्रणी रहा है और समाज की रीति नीति हमेशा राष्ट्र सेवा भावना की रहती है और वैश्य समाज का व्यक्ति सदैव हर क्षेत्र में काम करने की विशेष क्षमता रखता है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्र...