रांची, मार्च 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि में सोमवार को खनन में व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिम और उनकी रोकथाम विषय पर एकदिनी अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन खनन अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राय विश्वविद्यालय के डॉ जय प्रकाश मीणा ने किया। वेबिनार में 40 कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों के 328 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें इथियोपिया और घाना से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भी शामिल हुए। वेबिनार खनन श्रमिकों के लिए सुरक्षित कार्य परिस्थितियां बनाने और उद्योग में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए व्यावसायिक जोखिमों को घटाने पर केंद्रित था। डॉ मीणा ने उन निवारक उपायों पर जोर दिया जो खनन कार्य को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बना सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ अभिषेक पांडेय, प्रो. बीएन दूबे, विकास कुमार, डॉ आद्रिका ...