चंदौली, अक्टूबर 2 -- चंदौली। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस बुधवार को मद्धूपुर स्थित वृद्धाश्रम में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया। उन्होंने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों का माल्यार्पण करने के साथ ही फल वितरित किया। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को विश्वास दिलाया कि उनके लिए जो आवश्यकता होगी। उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नितेश ने मानसिक स्वस्थ परीक्षण कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही राष्ट्रीय टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम से आये डॉ. अभिषेक ने लोगों को सिगरेट, खैनी, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सत्तर वर...