बरेली, नवम्बर 6 -- फोटो : बीएलवाई 64 बरेली। बरेली कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय राजनीति एवं राजनीतिक संबंधों पर पावरपॉइंट प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने भारत-चीन संबंध, भारत-अमेरिका संबंध, संयुक्त राष्ट्र संघ की अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में भूमिका, भारत की बदलती विदेश नीति और दक्षिण एशिया में भारतीय प्रभुत्व की स्थापना जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विभाग प्रभारी प्रो. मनमीत कौर, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. नीलम गुप्ता, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. मिनी यादव सहित शोधार्थी रिबोली जायसवाल, वंशिका और पवन गौतम उपस्थित रहे। प्रस्तुतियों के आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया। विद्यार्थियों में आरजू मिर्जा, आयुषी अंजलि, झलक ...