देवघर, जून 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारत स्वाभिमान न्यास के प्रांतीय सदस्य सह देवघर जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में शुक्रवार को जसीडीह बरनवाल धर्मशाला स्थित योग कक्षा से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के माध्यम से 21 जून शनिवार को केकेएन स्टेडियम देवघर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया। यह प्रभात फेरी जसीडीह बरनवाल धर्मशाला से निकलकर चकाई रोड होते हुए न्यू सर्कुलेटिंग एरिया नया टेंपो स्टैंड, जसीडीह बाजार, चकाई मोड़ होकर पुन: धर्मशाला में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों के बीच हैंड बिल, पोस्टर, पंपलेट आदि के साथ आमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को केकेएन स्टेडियम देवघर में 21 जून सुबह 5 बजे विशाल योग महोत्सव में शामिल होने की अपील की गई। मौके ...