सीतापुर, जून 6 -- सीतापुर, संवाददाता। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। समिति के जिला संयोजक नीरज वर्मा ने बताया शहर के तरणताल, शहीद भगत सिंह पार्क, गल्ला मंडी परिसर, आर्यनगर पार्क आदि जगहों पर सुबह पांच बजे से योग शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें योग शिक्षकों को व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, पावर योगा, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 21 जून को इन योग शिक्षकों के नेतृत्व में जिले में 25 से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम सरोजिनी वाटिका पार्क में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...