गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग ने तैयारी यह शुरू कर दी है। सभी विभागों के साथ स्कूल कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्रों में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी है। योग कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 विभागों की जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक सदस्य क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा ने बताया कि योग के लिए एक धरती एक स्वास्थ्य की थीम पर आधारित सभी सामाजिक, आध्यात्मिक, गैर सरकारी संगठन, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य इकाइयों में एक सप्ताह तक योगाभ्यास का आयोजन करेगें। इसके लिए आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम को भी सामूहिक आयोजनों में सहभागिता करने के निर्देश दिए गए ह...