भागलपुर, जून 22 -- प्रखंड क्षेत्र के खानकित्ता पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर भिट्ठी में शनिवार को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षक ने छात्रों से योग प्राणायाम करवाया। वहीं छात्रों के साथ शिक्षक ने भी योग प्राणायाम कर छात्रों को प्रतिदिन योग प्राणायाम करने की सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर यादव ने कहा कि विद्यालय में योग दिवस पर योग प्राणायाम करवाया गया। छात्र उत्साहित होकर योग प्राणायाम कर रहे थे। स्वास्थ्य अनुदेशक सह शारीरिक शिक्षा अजय कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...