रामपुर, जून 22 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वार ग्रामीण मंडल स्थित नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में एक भव्य योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। योग अभ्यास का संचालन प्रसिद्ध योगाचार्य गणेश दत्त जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी रहीं। उन्होंने कहा कि "योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है। योग से जुड़कर हम एक सकारात्मक और संतुलित जीवन की ओर बढ़ते हैं।" उन्होंने इस शिविर को अत्यंत प्रेरणादायी एवं जीवन में अविस्मरणीय अनुभव बताया। शिविर के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने नियमित योग करने तथा स्वस्थ जीवन...