बोकारो, जून 19 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी स्कूल और निजी स्कूल 21 जून शनिवार को खुले रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताए कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। जबकि सरकारी स्कूलों में हर महीने के तीसरा शनिवार को छुट्टी रहती है। साथ ही कई निजी स्कूलों में भी शनिवार को अवकाश रहता है। योग दिवस के कारण इस महीने के तीसरे शनिवार को जिले के सरकारी स्कूलों में अवकाश नहीं होगा। जबकि योग दिवस कार्यक्रम में योग संगम के बाद अन्य दिनो की तरह सभी कक्षाओं का संचालन होगा व पठन पाठन भी होगा। उन्होंने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सुबह 6:30 बजे से 7.45 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा। सभी सरकारी स...