भभुआ, जून 21 -- कैमूर के आम नागरिकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग फिट इंडिया-वोट इंडिया थीम पर आधारित योग से जनजागरूकता का दिया संदेश योग व प्राणायम के माध्यम से स्वस्थ रहने की लोगों को सीखाई गई कला (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कैमूर के जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के आम नागरिकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रूप से सशक्त बनाना और 'फिट इंडिया-वोट इंडिया अभियान के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूक करना था। जिला मुख्य...