जमशेदपुर, जून 21 -- पटमदा : एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पटमदा में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने योग को विद्यार्थी जीवन में आवश्यक बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंचल पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू एवं आयुष चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य विवेक त्रिपाठी द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भुजंगासन, मुंडक पाषाणासन, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन आदि अनेक योगासनों का अभ्यास कराया तथा उनके फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विद्यालय के खेल शिक्षक महेश कुमार द्विवेद...