मुरादाबाद, जून 20 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए एक दिन पूर्व योग जन जागरण यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी तादाद में योग साधक मौजूद रहे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी और नगर पालिका प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। इस बीच लोगों को योग करने का संदेश भी दिया गया। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में यात्रा निकाली गई, जो बिलारी के बस स्टैंड पर पहुंची यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होते हुए महाराणा प्रताप चौक नगर पालिका प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। योग शिक्षक निहाल सिंह ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक तादाद में पहुंचकर शामिल करना था ताकि लोग जागरूक हो और अधिक से अधिक योग करके अपने शरीर को निरोग बनाएं। इस मौके पर नगर क्षेत्र के भारी तादाद में लोग भी मौज...