संभल, जून 26 -- भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति की ओर से शहर के मोहल्ला ठेर स्थित आर्य समाज मंदिर में मंगलवार रात सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं, नियमित योग कक्षा में आने वाले योग साधकों और मीडियाकर्मियों व नगर पालिका के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्तिकेय यादव कर निर्धारण अधिकारी रहे। उन्होंने कहा कि हमें योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जब हमारा शरीर स्वस्थ होता है तो हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा। राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया। चंचल गुप्ता,...