रामपुर, जून 16 -- रविवार को 11 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का शुभारंभ तहसील सभागार और ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर योग प्रणेता महर्षि पतंजलि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार,तहसीलदार सीमा गंगवार,नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी,आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिलक के डॉ मनोज कुमार आर्य प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं योग प्रशिक्षण,रामू मौर्य योग सहायक,अंशु सक्सेना योग सहायक,भूपराम योग प्रशिक्षक,सृष्टि पांडे एवं चिकित्सालय के सभी कर्मचारी के साथ सतीश चंद्र सक्सेना, सुदेश कुमार, नरेश कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...