गया, जून 20 -- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11 वर्ष पूर्ण होने पर बोधगया के जय प्रकाश उद्यान में शनिवार को "योग संगम" कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह 6 बजे दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरआत होगी। एक हजार से ज्यादा लोग इस योग संगम में योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारित किया जाएगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा योग संगम के आयोजन के लिए देश के पांच प्रमुख स्थलों में एक गयाजी का चयन किया गया है। इस आयोजन की जिम्मेदारी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को सौंपी गई है। जो आईआईएम बोधगया के सहयोग से इसका संचालन करेगा। शुक्रवार को सीयूएसबी और आईआईएम ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह और निदेशक प्रो. विनीता सहाय ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवस...