अमरोहा, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। कंचन बाजार स्थित श्रीबालाजी धाम पार्क में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां प्रशिक्षिका अनीता भटनागर ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान तहसीलदार मूसाराम थारू, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, ईओ अवधेश वर्मा आदि मौजूद रहे। गढ़ी मंदिर धर्मशाला में अमरोहा चेयरपर्सन शशि जैन ने योगाभ्यास करते हुए कहा कि नियमित योग करने से असाध्य रोगों पर भी काबू पाया जा सकता है। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी, मंडल अध्यक्ष भाजपा गौरव अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वेव इंडस्ट्रीज में भी अधिकारियों-कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरारन यूनिट हेड एसपी तोमर, गन्ना महाप्रबंधक जगतवीर सिंह, डीपी तिवारी आदि मौजूद रहे। वाईएमए...