अमरोहा, जून 21 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिला मुख्यालय पर मिनी स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अफसरों-जनप्रतिनिधियों संग आम लोग भी योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संकल्प लेंगे। योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक रहेंगे। इसके साथ ही जिले के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। वहीं जिलेभर में अन्य स्थानों पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। योगाभ्यास कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे। पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी, चिकित्सक भी मुस्तैद रहेंगे। अफसरों की देखरेख में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे। शनिवार सुबह जनप्रतिनिधि एवं पुलिस-प्रशासनिक अफसर अपने-अपने क्षेत्रों मे...