पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।उच्च न्यायालय पटना, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार सुबह 6:30 बजे पूर्णिया व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सुनील कुमार सहित अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अवर न्यायाधीशगण तथा व्यवहार न्यायालय के कर्मीगण मौजूद थे। योग सत्र का संचालन योग शिक्षक सह शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार, प्रदीप कुमार ए...