शामली, अगस्त 31 -- शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला एड्स समन्वयक समिति द्वारा शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज से एचआईवी एड्स रोकथाम के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में नाले लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। शनिवार को शहर के श्री सत्यरानयण इंटर कालेज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला एड्स समन्वयक समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी डा. विनोद कुमार ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है। एचआईवी की जांच जिला अस्पताल और सीएचसी शामली में निशुल्क की जाती है। इसके लिए जागरूक होना अवश्यक है। इसके बाद स्कूल परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ अध्यक्ष सुशील गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा और नोडल अधिकारी एसीएमओ ...