हजारीबाग, दिसम्बर 20 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर सागर भक्ति संगम में स्थानीय स्वर्ण जयंती पार्क में विचार गोष्ठी काआयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर मानव एकता का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षाविद केसी मेहरोत्रा एवं संचालन ब्रजनंदन प्रसाद ने किया। अध्यक्षता करते हुए केसी मेहरोत्रा ने कहा कि अपने से कमजोर मनुष्य की सेवा ही सच्चे अर्थों में मानव एकता है। सभी धर्मों का सार यह है कि हम सभी एक ही ईश्वर संतान है। इसलिए आपस में सभी भाई-भाई हैं। संयोजक विजय केसरी ने कहा कि परमपिता परमेश्वर ने हम सबों को एक ही माटी से निर्मित किया है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि हम सभी मनुष्य आपस में एक दूसरे से गहरे रूप से जुड़े हुए हैं। आयोजित कार्यक्रम में उषा सहाय, गोपी कृष...