मधेपुरा, जून 27 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करों को प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर गुरुवार को उदाकिशुनगंज की पुलिस और नागरिकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को नशे व मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। बीडीओ गुलजार कुमार पंडित,अंचलाधिकारी हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के साथ साथ पुलिसकर्मियों ने लोगों को नशे के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। पुलिस के जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान व ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक क...