देवघर, मार्च 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा अनिल कुमार शकुंतला देवी आवासीय विद्यालय मोहनपुर के संयुक्त बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रंगभरो एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रंगभरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए में एकेएसडी आवासीय विद्यालय के अजीत कुमार को प्रथम, जसीडीह की रश्मि कुमारी व प्रीति कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान, ग्रुप बी में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला की राखी प्रिया व काव्या सिंह को क्रमशः प्रथम व द्वितीय, एकेएसडी स्कूल की नंदनी कुमारी को तृतीय, जबकि इसी विद्यालय के अभिषेक कुमार, समीक्षा कुमारी, प्रिंस कुमार, शिवम कुमार, अंश कुमार गुप्ता व हसीना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। ग्रुप सी में राम मन्दिर बीपीजे हाई...