बेगुसराय, मार्च 10 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। महिलाओं के विविध क्षेत्रों में योगदान व उत्साह की सराहना की गई। बीएसएपी-8 तथा 19 की कमाडेंट आईपीएस डा. नवजोत सिमी ने योग ध्यान केन्द्र के सामने पौधरोपण कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाले विविध कार्यक्रमों की श्रीगणेश किया। समादेष्टा डा. सिमी ने बच्चों की परवरिश में लिंग समानता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बचपन से ही लड़के और लड़कियों के बीच समानता की भावना विकसित करना आवश्यक है। डा. सिमी ने महिलाओं को चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग कर महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। कार्यकारी निदेशक सह रिफ...