जौनपुर, मार्च 9 -- जौनपुर,संवाददाता । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। परिषदीय विद्यालय की एक छात्रा को एक दिन का बीएसए बनने का गौरव प्राप्त हुआ। सैकड़ो की संख्या में विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया गया। डीएम ने एक छात्रा को उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर 11 हजार का पुरस्कार दिया। पुरस्कार नगद न देकर छात्रा के नाम से फिक्स डिपाजिट करवाए। बोले कि जब 18 साल की होगी तो यह फिक्स डिपाजिट टूटेगा। वही दूसरी ओर शनिवार को सिंगरामऊ राजघराने की बहूं और ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ. अंजु सिंह को लखनऊ राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कम्पोजिट विद...