रामपुर, जून 2 -- अंतर्राष्ट्रीय ब्राहमण दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा की ओर से आगापुर में विभिन्न स्थानों पर औषधीय पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वक्ता ने कहा कि पौधारोपण करने से पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर होगा और आने वाली पीढ़ी को औषधीय पौधों का लाभ प्राप्त हो सकेगा। औषधि पौधों से पेड़ों से आने वाला जीवन स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा। ब्राहमण सभा ने इनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। पौधारोपण के अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, पराग मणि वशिष्ठ, शिवम कौशिक, सूरज शर्मा, सनी पंडित, मनोज कुमार शर्मा, विट्ठल शर्मा एवं नीलेश्वर मणि वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...