हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता भारत और नेपाल के वन अधिकारियों की ट्रांस बाउंड्री की बैठक बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर वन अपराध खासकर वन्यजीवों की तस्करी की रोकथाम के लिए दोनों ही देशों के वन अधिकारी ई-मेल से सूचनाओं व डाटा का आदान प्रदान करेंगे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हॉट स्पॉट चिह्नित करने के साथ ही साझा गश्त व निगरानी पर भी सहमति बनी। मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि तत्कालिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर वन अपराध पर शिकंजा कसने को सूचनाओं को साझा करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा बॉर्डर पर वन्यजीव तस्करी के लिहाज से हॉटस्पॉट चिह्नित करने के साथ ही उनकी मैपिंग की जाएगी। सभी वन्यजीव गलियारों में जनसभागिता से निगेहबानी पर जोर दिया...