महाराजगंज, जून 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज आनंदनगर में विविध कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति सिंह की देखरेख में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया। इसमें छात्राओं ने भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सना सैयद, द्वितीय स्थान आकांक्षा तथा तृतीय स्थान माधुरी ने प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सना सैयद, द्वितीय स्थान शिल्पा मौर्या व तृतीय स्थान अप्सरा ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस कानून को तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कार्यक्रम में क्षमा सिंह ने इसको वैश्विक स्तर पर समाप्त करने...