रांची, जून 12 -- खूंटी, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर भवन खूंटी में श्रम मुक्त खूंटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, बाल कल्याण संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले को बाल श्रम से मुक्त करना और बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित एवं समर्थ बनाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के उप सचिव विकास कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर, जिला श्रम अधीक्षक वाल्टर कुजूर एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो. अल्ताफ खान के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। बाल श्रम की बदलती प्रकृति पर चिंता: मुख्य अतिथि विकास कुमार ने कहा कि बाल श्रम की प्रकृति अब बदल ...