आगरा, जून 13 -- अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूक किया। साथ ही लोगों से भी बाल श्रम रोकने में सहयोग की अपील की। जागरूकता रैली सोरों गेट स्थित पुलिस चौकी से शुरू हुई। रैली को सहायक श्रम आयुक्त विद्या प्रकाश शर्मा ने रवाना किया। इस दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी शाहिद अली, स्टाफ एएचटी प्रभारी चंचल सिरोही, जिला समन्यवक चाइल्ड हेल्प लाइन सौरभ यादव एवं काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान के जिला प्रोग्राम मैनेजर सुग्रीव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र देव, यतेंद्र कुमार, नारायणी देवी, ग्राम पंचायत से आए वॉलिंटियर्स व अन्य विभाग से आए कर्मचारियों ने रैली में प्रतिभाग किया। रैली सोरों गेट से शुरू होकर मोहल्ला जयजय राम, बारह...