बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बीहट, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बरौनी प्रखंड के बीहट नगर परिषद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालय की छात्राओं के बीच निबंध तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में विस्तार से बतलाया गया तथा मासिक धर्म के दारान बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। सैनटरी पैड तथा नैपकिन का भी वितरण किया गया। समेकित बाल विकास परियोजना बरौनी के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मतदात जागरूकता रैली के जरिये लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील भी की गई। बरौनी सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने कहा कि बेटियां समाज...