हापुड़, जुलाई 29 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मंगलवार को गढ़ टोल प्लाजा के निकट मियां वाकी प्लांटेशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी अर्शी मलिक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में टाइगर गार्जियन भारत भूषण गर्ग उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता भारत भूषण गर्ग ने कहा कि बाघ केवल एक जानवर नहीं, बल्कि जीवन चक्र की एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इस मौके पर सरदार गुरप्रीत सिंह, कावल सिंह, विनोद कुमार, नवरतन सिंह, डिप्टी रेंजर सबाबुल हसन, वन दरोगा मुकेश त्यागी, संजीव कुमार, गौरव कुमार, हरि प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...