हरिद्वार, मार्च 12 -- हरिद्वार,संवाददाता। आध्यात्मिक नेता प्रेम बाबा के नेतृत्व में ब्राजील, अर्जेंटीना, आयरलैंड, इटली और स्पेन से 70 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सार्वभौमिक सद्भाव की खोज में विविध परंपराओं को एकजुट करना है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने देवसंस्कृति विवि के गौशाला, स्वावलंबन कार्यशाला, स्मृति उपवन सहित विभिन्न प्रकल्पों का अध्ययन किया और प्रज्ञेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की और सांस्कृतिक विरासत को विस्तारित करने की प्रार्थना की। प्रतिनिधि मण्डल ने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या से भेंट कर आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...