मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट कु. प्रीति पाल को सम्मानित किया गया। हाल ही में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में प्रीति पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में रजत पदक एवं 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अर्जित किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं पटका पहनाकर डीएम उमेश मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कु. प्रीति पाल के पिता अनिल कुमार, उनके चाचा एवं भाई विवेक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर से उप क्रीड़ाअधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, अंशकालिक प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हर्षप्रीत सहरावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और प्रीति पाल ...