हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर बुधवार को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने निर्दोष पुरुषों को कानूनी संरक्षण दिलाने की मांग करते हुए भारत सरकार को ज्ञापन भेजा है। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय का यथाशीघ्र गठन करने की मांग की। संस्था ने मांग की है कि पुरुष आयोग का गठन हो, निर्दोष पुरुषों को क्षतिपूर्ति मिले और उनके कल्याण के लिए अलग से बजट व सरकारी योजनाएं बनाई जाएं। इस दौरान मीना जोशी, बलराम हालदार, सुनीता तिवारी, शांति रावत, अलका टंडन, मनीष साहू, धरम पाल, आयुष नागर, पूजा जोशी, नमन तिवारी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...