हरिद्वार, मई 31 -- लालढांग, संवाददाता। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरफ्टिंग लीग में हरिद्वार के रिजवान ने 56 किलो वर्ग में 170 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तीन दिनों तक चली आईएचएफएफ प्रतियोगिता में देश के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें लालढांग निवासी रिजवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उतराखंड प्रदेश और हरिद्वार जनपद का नाम रोशन किया है। वन गुर्जर परिवार से जुड़े रिजवान का जीवन बड़ा संघर्ष भरा रहा है। इससे पहले रिजवान नेशनल लेवल और राज्य स्तर पर कई मेडल जीत चुका है। रिजवान की इस विजय श्री को लेकर प्रशंसको मे खासा उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...