सिमडेगा, जून 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध तस्करी निरोध मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रीमा कुजूर ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और ड्रग्स, तस्करी जैसे आपराधिक कृत्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बिशेश्वर मुंडा, डॉ जीतेश पासवान, प्रो संज्योति लकड़ा, प्रो ओलिव डुंगडुंग,प्रो उर्मिला देवी, प्रो चैतन सिंह मुंडा, प्रो बूटन महली आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ भी उपस्थित थे। निबंध प्रतियोगिता में अर्चना डुंगडुंग, नौशिन आलिया, वीणा कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में हेम...